मेरठ:जिले में स्थित बिजलीघर के 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगा गई. आग लगने से परतापुर, उद्योग पुरम, कताई मिल, परतापुर हवाई पट्टी, पसवारा पेपर मिल सहित 20 से अधिक कामर्शियल प्लांट की बिजली बाधित हो गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
मेरठ बिजली घर में 10 MVA के ट्रांसफार्मर में लगी आग - 10 mva transformer caught fire
यूपी के मेरठ में परतापुर क्षेत्र के उद्योग पुरम इलाके में स्थित बिजली घर के 10 केवीए के ट्रांसफार्मर में आग लग गई. मौके पर पहुंची 6 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल विद्युत अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं.
मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के उद्योग पुरम इलाके का है. यहां बिजली घर में ही 10 केवीए के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. दमकल कर्मी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. जिसके बाद आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया गया. एक के बाद एक करीब 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. भारी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों के बिजली उपकरण मौके पर ही राख हो गए. जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है. फिलहाल विद्युत अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं.