मेरठः शहर में आईपीएल सट्टा बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है, जिस पर लगाम लगाने के लिए शनिवार को एएसपी की टीम ने छापेमारी कर तहसील के बाबू समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इससे पहले टीपी नगर पुलिस ने भी ट्रांसपोर्ट नगर में आईपीएल सट्टा लगाते चार ट्रांसपोर्टरों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को अंदेशा है कि शहर में और भी स्थानों पर आइपीएल पर सट्टा लगाया जा रहा है, जिसे लेकर वह खुफिया अलर्ट पर है.
मेरठः तहसील के बाबू सहित 10 आईपीएल सट्टेबाज गिरफ्तार - लालकुर्ती पुलिस
यूपी के मेरठ जिले में पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करने वाले 10 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने डेढ़ लाख की रकम समेत दो लैपटॉप और 17 मोबाइल बरामद किए हैं. ये लोग थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक होटल में ऑनलाइन सट्टा लगाते पकड़े गए हैं.
![मेरठः तहसील के बाबू सहित 10 आईपीएल सट्टेबाज गिरफ्तार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:19:22:1602982162-up-mee-01-iplsatta-10055-17102020195834-1710f-1602944914-1101.jpg)
सदर बाजार और लाल कुर्ती पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन
शनिवार को सदर एएसपी की टीम ने शहर के स्टार प्लाजा में छापेमारी कर 10 आईपीएल सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में तहसील का बाबू इशांत भी शामिल है, जिनके कब्जे से करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है. इस संयुक्त कार्रवाई में चार आरोपी लालकुर्ती पुलिस ने और छह आरोपी सदर पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग स्टाफ प्लाजा के अंदर आईपीएल सट्टा खेल रहे थे. वहीं इस कार्रवाई के बाद पुलिस इनसे जुड़े हुए लोगों की भी तलाश कर रही है.
सीओ कैंट ईरज राजा ने बताया कि रोजाना करीब दस लाख रुपये का सट्टा लग रहा था. शुरुआती जांच में पता चला है कि मेरठ में ही सटोरिये कई जगहों से इस काम को संचालित कर रहे हैं. तहकीकात के दौरान पता चला है कि हर दो-तीन दिन बाद ये लोग ठिकाना बदल देते थे. इस रैकेट में मुख्य बुकी धर्मेंद्र अरोड़ा है, जिसने दिल्ली में आइपीएल की बुकिंग करने वाले चोपड़ा नाम के बड़े बुकी से तीन हजार रुपये में लाइन खरीदी है. इसके बाद अपने साथ अन्य लोगों को जोड़कर उनके मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलने का सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया है.