मऊः दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मंगलवार शाम दो दुकान पर बैठे कुछ युवकों में कहासुनी हो गई. विवाद बढने पर एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद घायल युवक को ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, आरोपी युवक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, थाना दक्षिण टोला रेनी ग्राम सभा मंगलवार शाम 6:00 बजे एक दुकान पर कुछ युवक बैठे थे. किन्हीं कारणों से दो युवकों में आपस में कहासुनी होने लगी, जिसमें एक युवक आशू यादव ने सत्येंद्र गुप्ता के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद ग्रामीण घायल अवस्था में सत्येंद्र को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया.