मऊ:घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र में बैटरी चोरी के आरोप में शनिवार को हिरासत में लिए गए युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद डीएम और एसपी ने संयुक्त सोमवार को प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस मामले में घोसी कोतवाली के प्रभारी नीरज पाठक को लाइन हाजिर कर दिया गया. सीओ आशुतोष ओझा के ऊपर विभागीय जांच बैठा दी गई है. साथ ही एसडीएम घोसी को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
- बैटरी चोरी के आरोप में एक युवक को शनिवार को कुछ ग्रामीणों ने जमकर पीटा.
- पिटाई का वीडियो वायरल करने के बाद में युवक को पुलिस को सौंप दिया.
- सीओ घोसी और प्रभारी कोतवाली ने बिना इलाज कराए ही 2 दिन तक थाने में रखा.
- तबीयत खराब होने के कारण रविवार की रात युवक की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: दो पक्षों में जमकर चले डंडे और पत्थर, कई घायल