मऊ:जनपद में हरियाणा से आए राजाराम नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक की मौत से गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इस मामले में परिजनों को हत्या की आशंका है.
मऊ: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों को हत्या की आशंका - murder in mau
यूपी के मऊ में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक पांच दिन पहले हरियाणा से आया था. इस मामले में परिजनों को हत्या की आशंका है.
कोपागंज थाना क्षेत्र के कोपा कोहना गांव में पांच दिन पहले राजाराम नाम का एक 19 वर्षीय युवक हरियाणा से आया था. युवक अन्य दो युवकों के साथ गांव के बाहर एक मकान में क्वारंटाइन किया गया था. बुधवार को परिजन युवक के लिये खाना लेकर पहुंचे तो चारपाई पर उसका शव पड़ा था. मृतक के गले में गमछा पड़ा था. परिजन युवक की हत्या करने की बात कह रहे हैं. मृतक के साथ क्वारंटाइन दोनों युवक फरार हैं. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि कोपागंज पुलिस को आत्महत्या की सूचना मिली थी. जानकारी के अनुसार तीन युवक चार दिन पहले हरियाणा से आये थे. तीनों क्वारंटाइन थे. परिजनों ने पुलिस को घटना का तहरीर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच कर मामले का खुलासा किया जाएगा.