उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलवामा हमले में हुए शहीदों पर शख्स ने किया आपत्तिजनक पोस्ट, पहुंचा जेल - शहीदों पर बयान

सोशल मीडिया में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ विवादित पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने धर दबोचा. गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को भेजा गया जेल.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Feb 16, 2019, 1:17 PM IST

Updated : Feb 16, 2019, 2:02 PM IST

मऊः कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले से देश दुखी है. जनता इस हमले का जवाब देने के लिए सरकार पर दबाव बना रही है, इसके लिए लोग सोशल मीडिया से लेकर स्थापित मीडिया तक में अपनी भावनाओं को जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में एक युवक ने शहीद जवानों को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. समुदाय विशेष के इस युवक ने ट्विटर पर विवादित पोस्ट डालते ही जानकारी पुलिस तक जा पहुंची. पुलिस ने आनन-फानन में युवक को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, समुदाय विशेष के इस युवक ने अपने ट्वीट में घाटी में आतंक के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों और सेना द्वारा की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पुलवामा हमले को जायज ठहराने की कोशिश की. इससे पहले की उसे अपनी गलती का अंदाजा होता, उसके पोस्ट को लोगों ने पढ़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी. युवक की पहचान मऊ जिले की दक्षिणी टोला थाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में हुई.

आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिर क्या था, पुलिस ने आनन-फानन मे उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग के सोशल मीडिया सेल ने आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई. बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र ने भी हमले को लेकर खुशी जाहिर की थी. जानकारी होते ही विवि प्रशासन ने उसे बर्खास्त कर पुलिस ने उसके खिलाफ मामले भी दर्ज कराया हैं.

Last Updated : Feb 16, 2019, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details