मऊ: जिले के घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला था. इस हत्याकांड के बाद खुलासे के लिए पुलिस तफ्तीश में जुट गयी थी, जिसका शुक्रवार को अनावरण कर दिया गया. युवक की हत्या कोई और नहीं, बल्कि उसकी प्रेमिका ने गोली मारकर की थी. इस हत्या कांड में हत्यारोपी महिला के साथ उसका भाई भी शामिल था, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही एक तमंचा, खोखा और कारतूस के साथ चार मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
प्रेमिका ने की थी प्रेमी की गोली मारकर हत्या. प्रेम संबंध में युवक की हत्या
हत्याकांड के संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक एस के श्रीवास्तव ने बताया कि हत्यारोपी रविन्द्र निषाद और रिन्की निषाद को गिरफ्तार किया गया है. इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी रिन्की निषाद ने पूछताछ में बताया है कि मृतक सोधन निषाद का उसके साथ कई वर्षो से प्रेम संबंध चल रहा था. हालांकि दोनों की शादी नहीं हो पाई थी. हत्यारोपी महिला का उसके पति से किसी कारणवस नाता टूट गया और वह वापस अपने मायके में ही रहने लगी थी.
इसी बीच आरोपी महिला फिर से अपने पुराने प्रेमी के साथ बातचीत करने लगी थी, जिनका गुरुवार को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. लिहाजा महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है.