उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिकअप की टक्कर से युवक की मौत, शव रखकर हाईवे पर हंगामा - मऊ सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के मऊ में मॉर्निंग-वॉक पर निकले युवक को पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट ने लोगों को समझा-बुझाकर उचित मुआवजा और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

मऊ सड़क हादसे में एक की मौत
मऊ सड़क हादसे में एक की मौत

By

Published : Feb 26, 2021, 1:09 PM IST

मऊ: शहर के थाना दक्षिण टोला में शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग-वॉक पर निकले युवक को पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने स्टेट हाईवे पर शव रखकर जाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें-ट्रैक्टर ट्रॉली ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत

दरअसल, बंधन सोनकर (26) निवासी अस्तुपूरा सुबह 7 बजे के करीब घर से मॉर्निंग वॉक पर निकला था. इस दौरान पीछे से चिकेन लाद कर आ रही पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. थोड़ी देर बाद बंधन सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मौत से नाराज स्थानीय लोगों ने स्टेट हाईवे पर शव रखकर जाम कर दिया. हादसे की सूचना पर पहुंची सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट ने लोगों को समझा-बुझाकर उचित मुआवजा और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-सीतापुर में करीब 40 लोग फूड प्‍वॉइजन‍िंग का हुए शि‍कार, अस्‍पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details