मऊ:सुबह का भूला अगर घर शाम को घर आ जाए, तो उसे भूला नहीं कहते बल्कि अपना बेटा मान कर अपना लेते हैं. कुछ इसी अंदाज में दारा चौहान ने घर वापसी की है. आज दोबारा अपना आशीर्वाद देकर विधायक चुने. जिससे घोसी में फिर से विकास की नई इबारत लिखी जा सके. ये बातें घोसी विधानसभा उपचुनाव के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही.
विरोधी मानसिकता के भारत की छवि खराब करना चाह रहेःजनसभा की शुरुआत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'यह धरती ऋषि मुनियों, तपस्वियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर रसावतार महाकवि पंडित श्याम नारायण व विकास की इबारत लिखने वाले कल्पनाथ राय की है. जिसे मैं प्रणाम करता हूं. पूरा देश व दुनिया जब संकट के समय में होती है. तब केवल एक नेता की तरफ देखती है, वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जी-20 में भारत को नेतृत्व मिला, यह इस बात को प्रमाणित करता है कि भारत महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है. केंद्र और प्रदेश की सरकार में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्यार, सबका विश्वास के सूत्र पर कार्य हुआ है. दूसरी ओर इसी देश में विरोधी मानसिकता के लोग अराजकता व उपद्रव के दम पर भारत की छवि खराब करना चाहते हैं'.
घोसी उपचुनाव वही समझेगा, जिसने दंगों को महसूस किया होगा:सीएम ने कहा कि 'घोसी का उप चुनाव अति महत्वपूर्ण है. इसका महत्व वही लोग समझ सकते हैं, जो वर्ष 2005 के मऊ दंगे के समय त्रासदी झेल व देख चुके हैं. जब प्रदेश में सपा व केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, दोनों चुप थे. उपद्रवी तांडव कर रहे थे. मैं उस समय गोरखपुर से सांसद था. इसीलिए मैं मऊ के लिए निकल पड़ा था. लेकिन, जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र में सरकार बनी. इसके बाद प्रदेश में सरकार बनी. जिससे देश और प्रदेश से माफिया गुंडे गायब हो गए हैं. पूर्व की सरकारों में जमीन कब्जा, रंगदारी वसूली, हत्या, अपहरण प्रमुख समस्याएं थी. लेकिन, अब सबको पता है कब्जा किया तो बुलडोजर तैयार रहेगा'.
विपक्षी दल कुछ जाति विशेष की बात करते हैं:सीएम ने कहा कि 'बीजेपी ने 55 लाख गरीबों को आवास, एक करोड़ 57 लाख परिवार को बिजली कनेक्शन, एक करोड़ 60 लाख परिवार को रसोई गैस उपलब्ध कराया. वहीं, 75 लाख उज्जवला गैस कनेक्शन और आ रहे हैं. मैं सवाल करता हूं पूर्व की सरकार 55 वर्षों में उपरोक्त कार्य क्यों नहीं कर पाई. हमने बगैर किसी भेदभाव के दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक सबको आवास, शौचालय, बिजली कनेक्शन व रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया'.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा:सीएम योगी बोले, 'वैश्विक महामारी कोरोना संकट के समय कुछ लोग इटली भाग गए थे. वहीं, सपा के लोग घर में बंद हो गए और कोरोना समाप्त होते ही इंग्लैंड भागने को तैयार हो गए. जबकि भाजपा की सरकार में सांसद, विधायक, मंत्री सभी जनता के साथ खड़े रहे. 15 करोड़ लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया. पूरे देश को वैक्सीन फ्री में दिया गया. कानून व्यवस्था की बात करें, तो बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग अब नजर नहीं आते. वहीं, योजनाओं का लाभ भी सबको मिल रहा है'.