मऊ: जिले के टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर में केक काटकर विश्व आईवीएफ डे मनाया गया. इस अवसर पर इंफर्टिलिटी विशेषज्ञ डा. एकिका सिंह ने बताया कि हर साल 25 जुलाई को रिप्रोडक्टिव मेडिसिन में महान अविष्कार हुआ है. आईवीएफ के द्वारा जन्मी पहली बच्ची लुईस ब्राउन के जन्म दिवस को याद करके विश्व आईवीएफ डे मनाया जाता है.
मऊ: टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर में मनाया गया विश्व आईवीएफ डे - टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर में विश्व आईवीएफ डे मनाया गया. इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने केक काटा.
टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर में मनाया गया विश्व आईवीएफ डे
डा. एकिका सिंह ने बताया कि इंफर्टिलिटी काफी आम समस्या है. इस समस्या से पूरी दुनिया के लगभग 15 प्रतिशत कपल प्रभावित हैं. भारत जैसे विकासशील देश में यह समस्या और भी ज्यादा है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार भारत में चार कपल्स में से एक कपल बच्चा पैदा करने में परेशानी का सामना करते हैं. बच्चे न पैदा कर पाना इमोशनल और सामजिक कलंक माना जाता है. ऐसे कपल अपनी इस समस्या के बारे में खुलकर चर्चा करने से हिचकते हैं, जिसकी वजह से उनकी इस बीमारी के इलाज में बाधा आती है.