मऊ: नवनिर्मित मकान की छत गिरी, मलबे में दबकर एक की मौत
उत्तर प्रदेश के जिला मऊ के सहादतपुरा मोहल्ले के बह्मस्थान में नवनिर्मित मकान की शटरिंग खुलते समय एक मजदूर की मलबे में दबने से मौत हो गई. वहीं दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
मऊ: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सहादतपुरा मोहल्ले के बह्मस्थान में नवनिर्मित मकान की शटरिंग खुलते समय छत गिर गई. इसमें दबकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें उपचार के लिए जिलास्पातल में भर्ती कराया गया है.
मलबे में दबने से दो मजदूर घायल
बह्मस्थान में पुलिस विभाग के रिटायर्ड सब इन्स्पेक्टर लच्छिराम सिंह दो मंजिला मकान बनवा रहे थे. इसी सिलसिले में मजदूर शटरिंग खोलने पहुंचे थे. रात में बारिश के कारण छत कच्ची रह गई और शटरिंग खोलते समय ही धाराशायी हो गई. इसमें कई मजदूर दब गए. एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में मृतक और घायल मजदूर को मलबे से निकाल गया. मजदूर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.