मऊ: अब तक आपने आरोपियों के खिलाफ सरकारी मुनादी देखी होगी. मुनादी से पहले आरोपी अपनी जगह छोड़ कर भाग जाते हैं. मगर मऊ जिले में थाना कोतवाली के अंतर्गत भीटी क्षेत्र में उसके उलट मामला देखने को मिला. जहां आवंटित हुई एक देसी शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं ने ताली और ड्रम बजाकर मुनादी की.
ताली और ड्रम से महिलाओं ने की मुनादी, पीछे हटा आबकारी विभाग - आबकारी इंस्पेक्टर
मऊ जिले में आवंटित हुई एक देसी शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं ने ताली के साथ टीन के ड्रम बजाकर अपना वरोध दर्ज कराया. महिलाओं के इस विरोध ने आबकारी विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मियों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया.
दरअसल, जिले में आबकारी विभाग ने देसी शराब की दुकान आवंटित की थी. आवंटित दुकान स्थानीय मोहल्ले के करीब बताई जा रही है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि जमीन पर दुकान को दबंगई पूर्वक रखने का प्रयास किया जा रहा था, जिसके विरोध में स्थानीय महिलाएं उतर आईं. महिलाओं ने ताली के साथ टीन के ड्रम की मुनादी बजाकर विरोध किया. महिलाओं के इस विरोध से आबकारी विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मियों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया.
वहीं, इस मामले में आबकारी इंस्पेक्टर से हुई बात पर उन्होंने बताया कि उनकी वार्ता जमीन मालिक से हुई थी. जिसके चलते उन्होंने लाटरी के माध्यम से नवसृजित देसी शराब की दुकान को रखवाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर उसका विरोध होता है तो दुकान कहीं और ले जाया जाएगा.