उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत

यूपी के मऊ जिले में डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. इसके परिजनों ने वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर हंगामा किया.

मऊ में डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत
मऊ में डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत

By

Published : Dec 10, 2020, 2:10 PM IST

मऊ:जिले में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार की सुबह सराय लखंसी थाना क्षेत्र के बड़वा गोदाम के पास शव रखकर वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया.

सीओ सिटी नरेश कुमार सिंह

जानिए क्या है पूरा मामला

जिले में एक महिला ने बच्चेदानी का ऑपरेशन कराया था. इसके बाद महिला की हालत खराब होने पर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल जाते समय ही महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर ही जाम लगा दिया.

मृतक के परिजन आनंद राजभर ने बताया कि गलत इलाज के कारण महिला की मौत हुई है. इसमें हम लोगों का लगभग अस्सी हजार रुपये खर्च हुआ है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर अमित के खिलाफ कार्रवाई के लिए सड़क जाम किए हैं.

सीओ सिटी नरेश कुमार सिंह ने बताया कुछ दिन पहले एक महिला का यहां ऑपरेशन हुआ था. स्थिति खराब होने पर यहां के डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया था. वहां इलाज के बाद घर जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. उसके बाद इन लोगों ने चक्का जाम कर दिया. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details