उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट - up police news today

उत्तर प्रदेश के मऊ में त्रिकोणीय प्रेम संबंध में पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक पत्नी का एक युवक से प्रेम संबंध था. इन दोनों के बीच में पति रोड़ा बना हुआ था, जिसकी दोनों ने साजिश रचकर हत्या कर दी.

त्रिकोणीय प्रेम संबंध में पति की हत्या.

By

Published : Aug 3, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 8:16 PM IST

मऊ: यूपी के अलग-अलग हिस्सों से दिल दहला देने वाली खबरें लगातार आ रही हैं. किसी को बिना वजह मौत के घाट उतारा जा रहा है तो कोई अपनों की ही साजिश का शिकार हो रहा है. एक ऐसा ही प्रेम प्रसंग का मामला जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया.

त्रिकोणीय प्रेम संबंध में पति की हत्या.


पति-पन्नी और वो की साजिश

  • जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के काशीराम आवास के पास फैयाज अपनी बच्ची और पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था.
  • रास्ते में बाइक पर सवार होकर आये दो लोगों ने पति पर चाकू से हमला कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.
  • घटना के बाद पुलिस टीम हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में जुट हुई थी.
  • पुलिस को छानबीन में मिला की पत्नी निशा ने ही अपने पति की हत्या प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर करा दिया था.

प्रेमी ने कबूला हत्या का जुर्म

  • पुलिस ने तीनों आरोपियों को दशई पोखरा के पास से गिरफ्तार किया.
  • पूछताछ में आरोपी प्रेमी आफताब ने बताया कि निशा से उसका प्रेम संबंध था.
  • निशा अपने पति को छोड़कर मेरे साथ रहना चाहती थी, लेकिन उसका पति उसे छोड़ने को तैयार नहीं था.
  • पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची गयी और दोस्त के साथ मिलकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दिया गया.

फैयाज एक लाइलाज बीमारी से ग्रसित था. पत्नी निशा अपने पति से छुटकारा पाना चाहती थी. उसके प्रेमी आफताब ने उसे प्रलोभन दिया कि वह अपना घर छोड़कर उसके साथ मुम्बई में बस जायेगा. जिसके बाद उसने घिनौनी साजिश रचकर पूरे घटना क्रम को अंजाम दिया.
-राजकुमार, सीओ सिटी

Last Updated : Aug 3, 2019, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details