मऊ: यूपी के अलग-अलग हिस्सों से दिल दहला देने वाली खबरें लगातार आ रही हैं. किसी को बिना वजह मौत के घाट उतारा जा रहा है तो कोई अपनों की ही साजिश का शिकार हो रहा है. एक ऐसा ही प्रेम प्रसंग का मामला जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया.
पति-पन्नी और वो की साजिश
- जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के काशीराम आवास के पास फैयाज अपनी बच्ची और पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था.
- रास्ते में बाइक पर सवार होकर आये दो लोगों ने पति पर चाकू से हमला कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.
- घटना के बाद पुलिस टीम हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में जुट हुई थी.
- पुलिस को छानबीन में मिला की पत्नी निशा ने ही अपने पति की हत्या प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर करा दिया था.