उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊः दबंग पड़ोसी ने महिलाओं समेत पूरे परिवार को पीटा, तलाश में जुटी पुलिस - हलधरपुर थाना

यूपी के मऊ जिले में दबंग पड़ोसी ने एक परिवार के सभी सदस्यों को पीट दिया. इस घटना में छह से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि रास्ते में पानी गिराने से मना करने पर दबंगों ने पिटाई की है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
दबंग ने की पिटाई.

By

Published : Mar 8, 2020, 6:55 PM IST

मऊः हलधरपुर थाना क्षेत्र के बकराबाद गांव में दबंग पड़ोसी ने एक परिवार के छह सदस्यों को पीटकर घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां पर गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस इस मामलें में दबंगों की गिरफ्तारी करने में जुट गई है.

दबंग ने पूरे परिवार को पीटा.

पड़ोसी से है पुरानी रंजिश
दरअसल हलधरपुर थाने के बकराबाद गांव में राधेश्याम चौहान का अपने पड़ोसी के साथ पुराना विवाद चल रहा है. इसी क्रम में रास्ते में पानी गिराने के विवाद को लेकर एक बार फिर दबंग पड़ोसी ने राधेश्याम चौहान के पूरे परिवार के ऊपर हमला बोल दिया. इस हमले में दबंगों ने घर की महिलाओं पर भी कहर बरपाया.

यह भी पढ़ेंः-यूपी में शहर-शहर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, खाने-पीने के सामानों के लिए गये नमूने

रास्ते में पानी गिराने के कारण हुआ था झगड़ा
मारपीट में महिलाओं को भी गंभीर चोटे आईं हैं. मारपीट की घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां पर गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया. घायल गीता ने बताया कि दबंग पड़ोसी रास्ते में पानी भर दिए हैं. मना करने पर पूरे परिवार को पीट दिए. सिर्फ एक छोटी बहन बची है, नहीं तो सब घायल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details