मऊ:यूपी सहित समूचे भारत में मानसून के दस्तक दे दी है. जहां कई इलाकों में बारिश वरदान साबित हो रही है तो कहीं तेज बारिश मुसीबत बनकर समस्याएं खड़ी कर रही है. इन दिनों लगातार हो रही बारिश से घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. बढ़ते जलस्तर को देखकर लग रहा है कि नदी जल्द ही खतरे के निशान को छू लेगी.
मऊ: घाघरा नदी उफान पर, बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क - मऊ में बाढ़ का खतरा
मऊ जिले में घाघरा नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की संभावना प्रबल होती जा रही है. जिले में बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत्न है. बचाव के लिए कटान व बंधे में दरार से निबटने के लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
घाघरा का जलस्तर बढ़ा.
घाघरा का जलस्तर बढ़ा...
- जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र स्थित घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से जिला प्रशासन की धड़कन बढ़ने लगी हैं.
- जिलाधिकारी ने कटान क्षेत्रों का दौरा कर ताजा हालात की जानकारी ली.
- पिछले कई दिनों से जनपद में हो रही लगातार बारिश से बाढ़ की संभावना बढ़ी हुई है.
- बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा हुआ है.
- जिलाधिकारी बाढ़ के खतरे को देखते हुए दोहरीघाट स्थित घाघरा नदी के किनारे बने बंधे का जायजा लिया.
- घाघरा नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट, भारत माता मंदिर और खाकी बाबा की कुटिया पर घाघरा की धारा है.
बाढ़ के खतरे को देखते हुए हमने दौरा किया है. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लगातार जायजा लेते रहें. पानी का दबाव अभी कम है, लेकिन धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ रहा है. उसकी संवेदनशीलता देखते हुए बंधे को मजबूत करने के लिए और बाढ़ से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी