मऊ :बुधवार से वाशिंग पिट का शुभारंभ होगा. रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका शुभारंभ करेंगे. इसको लेकर मऊ की जनता काफी उत्साहित है. लगभग 15 करोड़ की लागत से तैयार वाशिंग पिट और कोचिंग टर्मिनल का वाराणसी मंडल के अधिकारी कैलाश राम ने जायजा लिया.
मऊवासियों को रेलवे की सौगात, कल से शुरू होगा वाशिंग पिट - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मऊ में बुधवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाशिंग पिट का शुभारंभ करेंगे. इससे मऊवासी काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि वाशिंग पिट बनने से मऊ को बड़ी सौगात मिलने वाली है.
कल से शुरू होगा वाशिंग पिट
काफी दिनों से वाशिंग पिट और टर्मिनल का इंतजार मऊ की जनता को था, जिसका बुधवार को गाजीपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा शुभारंभ करेंगे. टर्मिनल का जायजा लेने पहुंचे वाराणसी मंडल के अधिकारी कैलाश राम ने बताया कि पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. बुधवार को मंत्री मनोज सिन्हा इसका उद्घाटन करेंगे. वहीं स्थानीय निवासी अब्दुल रहमान ने बताया कि वाशिंग पिट बनने से मऊ को बड़ी सौगात मिली है.