मऊ: मधुबन नगर पंचायत से भाजपा के सभासद राहुल दीक्षित को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. कुछ दिन पहले सभासद राहुल दीक्षित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. इसका वीडियो वायरल हो गया था. सोमवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष ने सभासद को पार्टी से निष्कासित कर दिया. जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस बात की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें-बसपा कार्यालय में तोड़फोड़: पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई नेता पार्टी से निष्कासित
पार्टी से किया गया निष्कासित
मऊ जनपद के मधुबन नगर पंचायत क्षेत्र में शासन की ओर से मनोनीत सभासद राहुल दीक्षित को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. बीते दिनों उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसके बाद सभासद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने सभासद की पार्टी से निष्कासित कर दिया. इसके साथ ही किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित न होने का आदेश भी जारी कर दिया गया है.