उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊः लोकत्रान्त्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मऊ में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत डीसीएसकेपीजी कालेज से की गई. कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज में 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके छात्र-छात्राओं को मतदान की महत्वता के बारे में बताया गया.

By

Published : Sep 2, 2019, 9:52 AM IST

मतदादाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत.

मऊः जिले के डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने 1 सितम्बर से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत डीसीएसकेपीजी कालेज से की है. डीएम ने कालेज में 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके छात्र-छात्राओ को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया. साथ ही देश की लोकत्रान्त्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए वोट डालने के अधिकार को बताया.

जिले में मतदादाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत.

इसे भी पढ़ें-अब घर बैठे 'वोटर हेल्पलाइन' एप से मतदाता सूची में करें अपडेट

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रमकी शुरुआत

  • डीएम ज्ञान प्रकास त्रिपाठी ने जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की.
  • इस कार्यक्रम की शुरुआत जिले के डीसीएसके पीजी कालेज से की गई.
  • मतदाता जागरूकता बाइक रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
  • डीएम ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए इस तरह के आयोजन को सही बताया.

मतदाता बनने के लिए किया जागरूक
छात्रो ने बताया कि कालेज में डीएम के साथ में जिले के आलाधिकारी भी मौजूद थे. उन्होनें कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता बनने के लिए जागरुक किया और उसकी महत्वता के बारे में बताया. साथ ही बताया कि18 वर्ष की आयु के युवाओं को मतदाता बनकर देश की लोकतान्त्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में भागीदारी निभानी चाहिए.

सरकार की तरफ से नये मतदाता बनने के लिए फार्म भरने का काम करे. जिसका नाम गलत हो गया वो फार्म भर कर अपने नामो को ठीक कराए और मतदान में हिस्सा लें.
-ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details