मऊ:जनपद के बरलाई गांव के ग्रामीणों ने लखनऊ बलिया हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान हरिकेश यादव पर मनरेगा के काम का भुगतान न करने और कोटेदार अशोक यादव के खिलाफ राशन न देने का आरोप लगाया है. सीओ सिटी नरेश कुमार सिंह और बीजेपी के घोसी विधानसभा के विधायक विजय राजभर के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जिले के बरलाई गांव में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीण जब मनरेगा के तहत किए गए काम का भुगतान लेने प्रधान के पास पहुंचे, तो प्रधान ने गाली देकर ग्रामीणों को भगा दिया. यहीं नहीं ग्रामीण जब कोटेदार के पास राशन लेने के पहुंचे, तो कोटेदार ने राशन देने से मना कर दिया. इससे ग्रामीण नाराज है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन लेने गए लोगों के साथ कोटेदार ने मारपीट भी की, जिससे कई लोगों को चोटें भी आई हैं.