मऊ: घोसी लोकसभा क्षेत्र के सांसद और भाजपा प्रत्याशी हरिनारायण राजभर को जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल, वह परदहा ब्लॉक के सनेगपुर गांव में जनसंपर्क के लिए गए थे. वहीं आजादी के बाद से अभी तक इस गांव में सड़क न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन करते हुए सांसद को गांव से भगा दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने 'रास्ता नहीं तो वोट नहीं' के नारे भी लगाए.
प्रचार के लिए गए भाजपा सासंद को ग्रामीणों ने खदेड़ा
मऊ के घोसी लोकसभा सीट के परदहा ब्लॉक स्थित सनेगपुर गांव में अभी तक रास्ता न बनने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. यही वजह है कि चुनाव प्रचार के लिए इस गांव में पहुंचे सासंद हरिनारायण राजभर को ग्रामीणों के विरोध के चलते उल्टे पांव वापस जाना पड़ा.
क्या है मामला
⦁ परदहा ब्लॉक के सनेगपुर गांव में जनसंपर्क के लिए गए थे सांसद हरिनारायण राजभर.
⦁ रास्ता न होने की वजह से ग्रामीणों ने की नारेबाजी.
⦁ जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई.
⦁ ग्रामीणों ने नोटा बटन दबाने का किया ऐलान.
⦁ ग्रामीणों का आक्रोश देख गाड़ी घुमाकर भाग निकले सांसद.
गांव में आने जाने के लिए एनएचएआई द्वारा फोरलेन पर ढाले का निर्माण किया गया था. तीन महीना पहले ढाले को तोड़ दिया गया, जिसके कारण गांव वालों को कोपागंज और सहरोज के रास्ते 10 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जिला मुख्यालय पर आना पड़ता है.
-राजेंद्र मौर्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि