उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: कूड़े के निस्तारण को लेकर ग्रामीणों ने DM को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के मऊ में शहर के बीचों-बीच कूड़ा घर बनाने के विरोध में किसानों और ग्रामीणों ने कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

By

Published : Jul 22, 2019, 9:35 PM IST

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण.

मऊ: नगर पालिका ने क्षेत्र के कूड़े के निस्तारण लिए परदहा ब्लॉक के बगली पिजड़ा गांव में कूड़ा घर बनाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी किसानों को हुई तो वे आबादी के पास में कूड़ाघर बनाने का विरोध करने लगे.

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण.

नगर निगम के पास नहीं है कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन-

  • नगर पालिका क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण और कूड़ाघर स्थान के लिए जमीन नहीं हैं.
  • नगर पालिका क्षेत्र में कूड़ों का अंबार मुहल्लों, सड़कों के किनारे हमेशा देखने को मिलता है.
  • इससे निजात पाने के लिए नगर पालिका ने बगली पिजड़ा गांव में कूड़ाघर बनाने के लिए स्थान का चयन किया गया था.
  • जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामिणों और किसानों को हुई तो सभी मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए.
  • नगर पालिका कूड़ा निस्तारण के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन कूड़ा निस्तारण के लिए उचित स्थान नहीं मिल रहा हैं.

नगर पालिका द्वारा गांव के आबादी के पास कूड़ा घर बनाया जा रहा है. कूड़ा घर के पास पशु चारा के तालाश में जाते हैं. अगर कूड़ाघर बन गया तो आबादी वाले क्षेत्र में बीमारी पांव पसारेगी, जिससे ग्रामिणों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए हम लोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनको समस्या से अवगत कराया है.
-राकेश सिहं, किसान नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details