मऊ: जिले के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के किन्नूपुर गांव में बिजली कनेक्शन को लेकर ग्रामीणों को कई महीनों से सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. बिजली बिल भुगतान करने के बाद भी पिछले 10 महीनों से बिजली नहीं मिल रही है. ग्रामीणों ने इसको लेकर सोमवार को जिलाधिकारी को अपनी समस्या बतायी.
मऊ: 10 महीनों से गांव की बिजली गुल, डीएम से मिले ग्रामीण - सराय लखंसी थाना क्षेत्र
मऊ जिले के किन्नूपुर गांव में करीब 10 महीनों से बिजली नहीं आ रही है. इसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर अपनी समस्या बतायी और न्याय की गुहार भी लगाई.
एसडीएम ने लिया था संज्ञान
पीड़ित सुशील विश्वकर्मा ने बताया कि इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी तक नहीं नसीब हो रहा है. बिजली का बिल भी भुगतान कर चुके हैं, उसके बाद भी पिछले 10 महीने से बिजली नहीं मिल रही है. इसको लेकर विद्युत विभाग, सरायलखंसी थाने पर सभी को पत्रक दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
सोमवार को पुनः जिला अधिकारी महोदय से न्याय की गुहार लगाने ग्रामीण पहुंचे. पूर्व में एसडीएम ने संज्ञान लिया था और बिजली चालू करवा दी थी, लेकिन जैसे ही उनका ट्रांसफर हुआ वैसे ही विपक्षियों ने फिर कनेक्शन कटवा दिए. जिला अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.