मऊ: कलेक्ट्रेट में सोमवार को राष्ट्रीय पंचायतरीज ग्राम प्रधान संगठन के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. इसके माध्यम से कहा गया है कि मार्च से देश में फैली महामारी कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन परेशान चल रहा है. इसमें ग्राम प्रधान भी अपने दायित्यों का निर्वहन कर रहे हैं.
ऐसे में सभी प्रधानों ने मांग उठाई है कि कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए प्रवासी मजदूरों तथा गरीब मजदूरों को मनरेगा के तहत राहत देने के लिए अधिक से अधिक कार्य ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे हैं. पंचायत का अंतिम वर्ष होने के कारण विपक्षियों की ओर से गलत शिकायत की जा रही है. ऐसे में इन शिकायतों की जांच शासनादेश के अनुसार हो.