मऊ: जिले के एक गालीबाज दारोगा का गाली देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले पर कार्रवाई की जाएगी.
मऊ में गालीबाज दारोगा का वीडियो हुआ वायरल, देखें ये स्पेशल रिपोर्ट - मामले की जांच के दिए आदेश
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक गाजीबाज दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक ने एसपी को मामले की सत्यता जांचने का आदेश दिया है.
गालीबाज दारोगा का वीडियो हुआ वायरल.
जानें पूरा मामला
- ये वीडियो दोहरीघाट थाने के मादी सिपाही चौकी के प्रभारी पन्ना लाल का है.
- उनके पास एक फरियादी विवादित जमीन पर सुलह-समझौता के मामले पर चल रही कार्रवाई का पता करने के लिए चौकी पहुंचा था.
- यहां दारोगा पन्ना लाल ने फरियादी को जमकर गाली से नवाजा.
- इस दौरान फरियादी ने दरोगा की अभद्रता का सारा मामला अपने मोबाइल में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- वीडियो वायरल होने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लिया.
- पुलिस अधीक्षक ने सीओ घोसी को मामले की सत्यता जांचने का आदेश दिया है.
- एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले पर कार्रवाई की जाएगी.