उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: पवित्र स्थानों की मिट्टी और जल लेकर अयोध्या रवाना हुए विहिप कार्यकर्ता

यूपी के मऊ से शनिवार को विहिप के कार्यकर्ता अयोध्या रवाना हुए. यह लोग जनपद के पवित्र स्थानों की मिट्टी और पवित्र नदियों का जल लेकर जा रहे हैं. इस जल और मिट्टी का प्रयोग राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में किया जाएगा.

अयोध्या रवाना हुए विहिप कार्यकर्ता
अयोध्या रवाना हुए विहिप कार्यकर्ता

By

Published : Aug 2, 2020, 12:10 AM IST

मऊ:अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के मंदिर के निर्माण की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है. इसकी तस्वीर प्रदेश के मऊ जनपद में भी देखने को मिली. अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के कार्यक्रम में प्रयोग होने के लिए प्रदेश के धार्मिक स्थलों से विहिप के कार्यकर्ता मिट्टी और पवित्र नदियों का जल लेकर जा रहे हैं. इसी क्रम में जिले से लोग भगवान राम के नाम का उद्घोष करते हुए पवित्र स्थानों की मिट्टी और जल लेकर अयोध्या रवाना हुए.

जनपद के पवित्र पौराणिक स्थल वनदेवी धाम की मिट्टी और पोखरे का जल, पौराणिक स्थल सूर्य मंदिर की मिट्टी और पोखरे का जल, तमसा नदी का जल लेकर विहिप कार्यकर्ता अयोध्या के लिए रवाना हुए.

इस मौके पर विहिप के जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश पांडे ने बताया कि पवित्र स्थानों की मिट्टी और पवित्र नदियों और जलाशयों का जल अयोध्या पहुंचाने का मकसद है कि उनकी मिट्टी और जल के मिश्रण से राम मंदिर के नींव की आधार शिला को रखने का काम किया जाए. विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष भानु प्रकाश पांडेय ने बताया कि हम लोग जनपद के पवित्र स्थानों, मंदिरों की मिट्टी और नदियों व जलाशयों का जल लेकर अयोध्या जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details