उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घोसी विधानसभा उपचुनावः सपा उम्मीदवार के नामांकन के दौरान जमकर हुआ हंगामा

मऊ के घोसी विधानसभा सीट पर होने उपचुनाव में सपा उम्मीदवार के नामांकन के दौरान जमकर हंगामा हुआ. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह और उनके समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग पर ही पुलिस वालों से अनुमति को लेकर झड़प हुई.

Etv Bharat
सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह नामांकन

By

Published : Aug 17, 2023, 7:24 PM IST

नामांकन के दौरान हंगामा, सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने दी जानकारी

मऊ: घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर गुरुवार को सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के वक्त पुलिस ने जिला अध्यक्ष को नामांकन कक्ष में जाने से रोका था. पुलिस का कहना था कि सिर्फ 5 लोगों का ही लिखित परमिशन था और जिला अध्यक्ष छठवें व्यक्ति थे.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी से मांगा रक्षाबंधन का तोहफा, महिला शिक्षकों ने की यह मांग

नामांकन के आखिरी दिन सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह और उनके समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग पर ही पुलिस वालों से अनुमति को लेकर झड़प शुरू हो गई. सुधाकर सिंह ने 4 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है. दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सुधाकर सिंह ने दावा किया उनका मुकाबला एकतरफा है और वह भारी वोटों से जीत दर्ज करेंगे. सुधाकर सिंह ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर कहा कि वह एक नेता हैं और हर नेता सुधाकर सिंह को क्षेत्र में जीतते हुए देखना चाहता है. दिलचस्प बात यह है कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में बसपा और कांग्रेस मैदान से बाहर है. सिर्फ भाजपा और सपा अपने उम्मीदवार उतारकर चुनाव लड़ रही है.

इस चुनाव में भाजपा और सपा में सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है. जिसके बाद मुकाबला और भी रोमांचक नजर आ रहा है. बसपा के चुनाव में ना लड़ने से बसपा के दलित वोटर अब कहां जाएंगे यह तो 8 सितंबर को पता चलेगा.

यह भी पढ़े-जापान के विशेषज्ञ CSA में तैयार करेंगे मॉडल खेत, सब्जियां और फसलें भी उगाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details