उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ सिलेंडर ब्लास्ट: योगी सरकार ने की मुआवजे की घोषणा - मऊ ताजा समाचार

मऊ जिले में सिलेंडर ब्लास्ट मामले में सरकार ने पीड़ितों को मुआवजा देने की घोषणा की है. सोमवार को जले में घरेलू सिलेंडर फटने से 13 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में सरकार ने की मुआवजे की घोषणा

By

Published : Oct 16, 2019, 9:45 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 9:57 AM IST

मऊ: जिले में सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में प्रदेश सरकार ने पीड़ितों को मुआवजा देने की घोषणा की है. सोमवार को घरेलू सिलेंडर फटने से 13 लोगों की मौत हो गयी थी और 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस हादसे में मृतक व घायलों के परिवार को मदद के लिये सरकार की तरफ से राशि प्रदान की जायेगी. उत्तर प्रदेश सरकार के दैवीय आपदा कोष के साथ ही पेट्रोलियम कंपनी के तरफ से सहयोग राशि की घोषणा की गई. जिन्हें शीघ्र ही पीड़ितों को वितरित कर दिया जाएगा.

सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में सरकार ने की मुआवजे की घोषणा.

कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं 18 लोगों का इलाज अलग-अलग हॉस्पिटलों में चल रहा है. दुर्घटना में पीड़ितों की मदद के लिए सभी मारे गए लोगों के परिजनों को दैवी आपदा कोष के तहत 4 लाख व एचपीसीएल पेट्रोलियम कंपनी के तरफ से छह लाख रुपये दिया जाएगा. कंपनी की तरफ से घायलों को 25,000 से दो लाख तक की सहायता राशि दी जायेगी. इस अवसर पर पेट्रोलियम कंपनी एचपीसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक भी मौजूद रहे.

जिलाधिकारी ने बताया -

  • हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को परिजनों को दैवी आपदा कोष के तहत चार लाख की सहायता राशि.
  • ट्रामा सेंटर में भर्ती 40 से 60% तक जले लोगों को 59 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी.
  • 60% से अधिक जले लोगों को दो लाख रुपये की मदद दी जाएगी.
  • एचपीसीएल पेट्रोलियम कंपनी के तरफ से छह लाख रुपए मृतकों के परिजनों को और घायलों को 25,000 से 2 लाख तक की सहायता राशि दी जायेगी.
  • विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुए मकानों के पुनर्निर्माण के लिए 95,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की गई.
  • अस्पताल में एक सप्ताह से ज्यादा रुकने वाले घायलों को 12,700 रुपये.
  • एक सप्ताह से कम रुकने वाले घायलों को 4,300 रुपये दिये जाने की घोषणा की गई है.
Last Updated : Oct 16, 2019, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details