मऊ :कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मऊ पहुंचे. वनदेवी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार से परेशान है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है.
उन्होंने कहा कि किसान भी अपने उपज का उचित मूल्य नहीं पा रहे हैं. छुट्टा गोवंश और खाद के लिए लाइन में लगकर परेशान हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी जिस तरीके से सत्ता में रहते हुए जन विरोधी कार्य किए, वह किसी से छिपा नहीं है.
सहारा और पल्स जैसी कंपनियों ने गरीब मजदूरों की जमा पूंजी को लूट ली. जनता ने गुहार लगाई तो मौजूदा सपा की सरकार ने भी जनता का दामन छोड़ दिया.
इस बार कांग्रेस पार्टी का गठबंधन जनता से : अजय कु्मार लल्लू यह भी पढ़ें :बरेली में कांग्रेस की मैराथन दौड़ के बीच हुई भगदड़, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस बार यूपी में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकार युवाओं, किसानों, मजदूरों और महिलाओं के लिए काम करेगी.
उन्होंने मुख्तार अंसारी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यहां माफियाओं द्वारा जिस तरीके से जनता का वोट लेकर जनता का कार्य नहीं किया गया, वह किसी से छिपा नहीं है. जब मीडिया ने पूछा कि मुख्तार अंसारी के करीबियों और मुख्तार अंसारी की संपत्ति पर जेसीबी चल रही है तो उन्होंने कहा कि आम जनता के मुद्दों को छिपा कर केवल योगी जेसीबी की चर्चा करते हैं.
उन्होंने पूछा कि जेसीबी क्यों नहीं मंत्री अजय मिश्र टेनी पर चल रही है जिसके ऊपर सीधे-सीधे किसानों की हत्या की साजिश के आरोप हैं. वहीं यूपी के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किस पार्टी के साथ गठबंधन करेगी, इस सवाल पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस का गठबंधन यूपी की जनता से है. जनता इस बार कांग्रेस की सरकार बनाएगी.