उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे पर मुकदमा दर्ज - यूपी चुनाव न्यूज

मऊ में थाना दक्षिणटोला में सोमवार को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा आचार संहिता के उल्लंघन पर दर्ज किया गया है.

अब्बास अंसारी पर मुकदमा दर्ज
अब्बास अंसारी पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Feb 15, 2022, 6:53 AM IST

मऊ: जिले के थाना दक्षिणटोला में सोमवार को सदर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर आचार संहिता के तहत जिला प्रशासन ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

थानाध्यक्ष दक्षिण टोला पंकज सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले सदर विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी बिना परमिशन और निर्वाचन आयोग के तय नियम के विपरीत गाड़ियों के काफिले से शहर के अंदर घूम रहे थे. इसकी उन्होंने परमिशन भी नहीं ली थी और न ही किसी प्रकार की उनके पास इसकी अनुमति थी. उन्हें रोककर जानकारी ली गई और पूछा गया तो सही उत्तर न दे पाने के कारण उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रेषित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:आजम खान ने दाखिल किया जमानत प्रार्थना पत्र, निचली अदालत से खारिज होने के बाद ली सत्र अदालत की शरण

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील धुले ने कहा था कि अब्बास अंसारी के काफिले की पुलिस द्वारा जांच की घटना की पूरी जांच की जा रही है और उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. सोमवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए घटना के सही होने की पुष्टि कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details