उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में निर्माणाधीन अंडरब्रिज धंसा, मानक पर उठे सवाल - मऊ ब्रिज समाचार

यूपी के मऊ में निर्माणाधीन फोरलेन बाईपास पर बन रहा पुल अचानक धंस गया, जिससे भगदड़ मच गई. मौके पर काफी संख्‍या में कार्यरत मजदूर बाल-बाल बच गए. इस घटना के बाद से पुल के मानक पर सवाल उठ रहे हैं.

अंडर ब्रिज धंसा
अंडर ब्रिज धंसा

By

Published : Nov 1, 2020, 6:21 AM IST

मऊ: जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सलाहाबाद मिसरौल में निर्माणाधीन वाराणसी-गोरखपुर को जोड़ने वाले फोरलेन बाईपास पर बन रहा पुल अचानक धंस गया. पक्के ब्रिज के दीवार में दरार आ गई. तेज आवाज होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त वहां पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ.

कुछ भी बोलने से इंकार
निर्माणाधीन अंडर ब्रिज धंसने से फोरलेन निर्माण के मानकों पर सवाल उठने लगे हैं. क्या फोरलेन के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा था या फिर तकनीकी कारण था. हालात यह है कि धंसे ब्रिज को लेकर निर्माण करा रही कम्पनी, जिम्मेदार अधिकारी और काम में लगे मजदूरों तक ने कुछ नहीं बोला. इस मामले में कोई भी सरकारी अधिकारी बोलने से बच रहा है .

वहीं आस-पास के ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं है, लेकिन काम कर रहे मजदूर डरे हुए थे. यह घटना कैसे हुई, यह तो ठेकेदार ही जानते हैं. लेकिन कुछ तो कमी है, जिससे यह घटना हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details