उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार गैंग के कोयला माफिया की 17 लाख की संपत्ति मऊ में कुर्क

मुख्तार गैंग के सक्रिय सदस्य उमेश सिंह पर उत्तर प्रदेश की मऊ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को पुलिस ने इसकी 17 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क कर दी. वहीं अभी तक इसकी 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो).
मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो).

By

Published : Oct 23, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 7:02 PM IST

मऊः बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के सक्रिय सदस्य उमेश सिंह पर पुलिस ने एक बार फिर कड़ी कार्रवाई की है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कोयला माफिया उमेश सिंह की 17 लाख 36 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी. पुलिस की इस कार्रवाई से जिल में हड़कम्प मच गया है.

उमेश सिंह की संपत्ति कुर्क.

बताया जा रहा है कि जिले में 2009 में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के कोयला माफिया उमेश सिंह का नाम भी सामने आया था. यह मुख्तार अंसारी गिरोह का अत्यंत करीबी माना जाता है. इसके खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. सदर तहसील के अंतर्गत अदरी में पुलिस ने 17 लाख 36 हजार 200 रुपये की सम्पत्ति को शुक्रवार को कुर्क कर दिया.

उमेश सिंह की कुर्क हुई संपत्ति में एक भूखंड है और तीन कमरे शामिल हैं. इसको धारा 14(1) अंतर्गत जब्त किया गया है. उमेश सिंह और उसका भाई राजेश सिंह दोनों भाई मुख्तार अंसारी गिरोह आई एस-191 के सक्रिय सदस्य हैं. इनके द्वारा कोयले का अवैध व्यापार किया जा रहा था, जिसके तहत इन्हें कोयला माफिया के रूप में चिन्हित किया गया था.

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि उमेश सिंह के खिलाफ धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई की गई है. अब तक उमेश सिंह की कुल 6 करोड़ 67 लाख 36 हजार 200 रुपये की सम्पत्ति जब्त करने का काम किया गया है. मुख्तार अंसारी गिरोह आई एस 191 पर अब तक जनपद पुलिस द्वारा की गई पूरी कार्रवाई में 21 करोड़ 50 लाख की सम्पत्ति को जब्त किया गया है.

Last Updated : Oct 23, 2020, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details