उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊः बच्चियों को चुराकर भाग रहे थे दो चोर, प्रधानाध्यापक और ग्रामीणों ने धर दबोचा

यूपी के विभिन्न जिलों से इन दिनों बच्चे चोरी करने की अफवाहें सामने आ रही हैं. वहीं कुछ जगहों से वास्तव में बच्चों के चोरी कर ले जाने की घटनाएं भी हो रही हैं. ताजा मामला जनपद मऊ के हलधरपुर थानाक्षेत्र का है.

चोरों के चंगुल से बचाई गई बच्चियां.

By

Published : Sep 3, 2019, 11:36 PM IST

मऊः मामला जनपद मऊ के हलधरपुर थानाक्षेत्र का है. जहां प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर में खेल रही दो बच्चियों को बहला-फुसलाकर चोरी की नियत से ले जा रहे दो युवकों को प्रधानाध्याक और ग्रामीणों ने धर दबोचा. पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर गिरोह का पता लगा रही है.

चोरों के चंगुल से बचाई गई बच्चियां.

पढ़ें-आज़मगढ़: बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार

दांत काटकर बच्ची ने छुड़ाया हाथ

  • मध्यान्ह भोजन करने के बाद विद्यालय में स्थित हैण्डपंप से पानी पी रही थी.
  • इसी दौरान दो संदिग्ध युवक दोनों बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने लगे.
  • कक्षा से दो बच्चीयों के गायब होने की सूचना पर प्रधानाध्यापक ने पूछताछ की.
  • गांव के कुछ लोगों को अपने साथ लेकर प्रधानाध्यापक बच्चियों की तलाश में निकल पड़े.
  • गांव के बाहर पहुंचते ही लड़कियों ने युवकों से अपने आपको छुड़ाने की कोशिश की.
  • जब नाकाम रही तो दांत से काट कर अपने आपको छुड़ाया और शोर मचाते हुए भाग निकलीं.

घटना के बाद ग्रामीणों में फैली सनसनी

  • प्रधानाध्यापक और ग्रामीणों ने मिलकर बच्चा चोरी कर रहे दो युवकों को धर-दबोचा.
  • वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
  • पूछताछ के दौरान आरोपी युवकों ने बताया कि डेरा डाल कर भीख मांगते हैं.
  • पकड़े गये आरोपी बलिया के रहने वाले बताये जाते हैं.
  • वहीं दिन दहाड़े हुई इस घटना से ग्रामाणी में दहशत का माहौल है.

पकड़े गए युवकों ने अपने बारे में जो जानकारी दी है. ये लोग बलिया के रहने वाले हैं और विभिन्न क्षेत्रों में डेरा डालकर भीख मांगने का काम करते हैं. टीम गठित करके इनसे सम्बन्धित पूरी जानकारी निकाली जाएगी. किसी को भी अफवाह फैलाने से बचना चाहिए, यदि कहीं ऐसी कोई बात है तो इसकी सूचना पुलिस को दें.

-अनुराग आर्य, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details