उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंसानियत शर्मसार! जमीन में हिस्सा न देने पर पिता को उतारा मौत के घाट - मऊ समाचार

मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी इलाके के बिग्रहपुर में जमीन विवाद को लेकर दो सगे बेटों ने पिता की हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मधुबन थाना क्षेत्र का मामला
मधुबन थाना क्षेत्र का मामला

By

Published : Mar 20, 2021, 10:52 PM IST

मऊ:जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी इलाके के बिग्रहपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां दो सगे भाइयों ने मिलकर पिता की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी. मामला पिता और पुत्रों के बीच जमीन विवाद को लेकर बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मधुबन पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.

आए दिन होता था जमीन को लेकर विवाद

दरअसल, गांव के रहने वाले 65 वर्षीय बुद्धि राम शर्मा के तीन बेटे हैं. बड़े बेटे राजेंद्र शर्मा के साथ बुद्धि राम शर्मा रहते थे. दो बेटे भूपेंद्र और अखिलेश को बुद्धि राम ने जमीन-जायदाद से बेदखल कर दिया था. जिसको लेकर बुद्धि राम और उनके तीनों बेटों के बीच आये दिन विवाद होता रहता था. जमीन के मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी. लेकिन बात नहीं बनी. इसी बीच बड़े बेटे राजेन्द्र और छोटे बेटे भूपेंद्र और अखिलेश के बीच विवाद होने लगा.


ये भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

अन्य दो लोग भी घायल

विवाद बढ़ते देख मृतक बुद्धि राम शर्मा अपने भाई को लेकर विवाद को रोकने के लिए पहुंचे, तो उनके छोटे बेटे भूपेंद्र और अखिलेश ने गड़ासे से सर पर वार कर दिया. जिससे बुद्धि रामशर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही दो अन्य लोग घायल हो गए है जिनका अस्पताल में इलाजा चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details