उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: पुलिस मुठभेड़ में D-9 गिरोह के दो बदमाश घायल - यूपी समाचार

यूपी के मऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पूर्वांचल के D-9 गिरोह के दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

डी नाइन गिरोह के दो बदमाश घायल.

By

Published : Aug 18, 2019, 1:20 PM IST

मऊ: जिले में पुलिस से मुठभेड़ में D-9 गिरोह के दो बदमाश घायल हो गए. गाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार सरायलखंसी थाने के बढ़ुआ गोदाम के पास पुलिस बैरियर को तोड़कर भागने लगी. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, जहां बदमाशों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग करना शुरु कर दिया. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई.

पुलिस मुठभेड़ में D-9 गिरोह के दो बदमाश घायल.

जानें पूरी घटना-

  • पुलिस बैरियर तोड़कर भागता देख सरायलखंशी थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरु कर दिया.
  • पीछा करते हुई पुलिस वनदेवी धाम जंगल के पास पहुंच गई, जहां बदमाशों ने अचानक पर फायरिंग शुरु कर दी.
  • पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग करते हुए दो बदमाशों को घायल कर दिया.
  • 50 हजार रुपये का इनामी घायल बदमाश विक्रांत यादव D-9 गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिस पर 35 मुकदमे दर्ज हैं.
  • दूसरे घायल बदमाश का नाम अमित यादव है, जिस पर 10 से अधिक मुकदमे और 25 हजार रुपये का इनाम है.
  • पिछले दिनों बलिया जनपद से बदमाशों ने एक कार की लूट की थी.
  • बदमाशों के पास से एक पिस्टल समेत तमंचा बरामद किया गया है.
  • घायल बदमाशों की हालत देखते हुए वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें:-मऊ: फर्जी भाजपा नेता से सरकारी गनर लिया गया वापस

मुठभेड़ में पूर्वांचल के D-9 गिरोह के दो बदमाश घायल हुए हैं. बदमाशों के पास से बलिया जनपद से लूटी हुई कार, एक पिस्टल समेत तमंचा और रूपये बरामद हुए हैं.
अनुराग आर्य, एसपी, मऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details