उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: दोहरीघाट कस्बे से दो मासूम बच्चों का अपहरण - mau police

यूपी के मऊ में अनुसूचित बस्ती से दो मासूम बच्चों के अपहरण का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

पीड़ित परिजनों के पास पहुंची आस पड़ोस की महिलाएं.
पीड़ित परिजनों के पास पहुंची आस पड़ोस की महिलाएं.

By

Published : Oct 20, 2020, 11:09 AM IST

मऊ: दोहरीघाट थाना क्षेत्र स्थित अनुसूचित बस्ती से रविवार शाम को दो बच्चों का अपहरण हो गया. बच्चों को बिस्किट खिलाने के बहाने पिता का मित्र घर से बाहर ले गया था. जहां से वह बच्चों को अपने साथ लेकर फरार हो गया. काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. थाना पुलिस ने टीम गठित कर सर्विलांस के आधार पर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.

बिस्कुट खिलाने के बहाने बच्चों को ले भागा

अनुसूचित बस्ती निवासी अशोक खिलौने बेचकर व मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. खिलौना बेचते समय गाजीपुर जिले के एक आदमी से उसकी दोस्ती हो गई थी. रविवार की शाम वह दोहरीघाट अनुसूचित बस्ती स्थित अशोक के घर आया. परिवार ने खाना-पीना कराकर रात में उसे घर पर सुलाया. सोमवार की सुबह उठकर अशोक मजदूरी करने के लिए काम पर चला गया. इसके बाद अशोक के दोनों बच्चे संदेश (6 वर्ष) और राज (5 वर्ष) को लेकर पिता का मित्र बिस्किट खिलाने के बहाने बाजार चला गया.

काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब बच्चे घर लौटे तो पत्नी शकुंतला ने इसकी सूचना पति को दी. इसके बाद परिजन बच्चों को आस पास से क्षेत्र में ढूंढ़ने लगे. दोपहर 12 बजे तक बच्चों का कुछ पता नहीं लग सका. थक हारकर परिजन दोहरीघाट थाने पहुंचे. जहां उन्होंने युवक के खिलाफ बच्चों को गायब करने की लिखित तहरीर दी. थानाध्यक्ष दोहरीघाट सच्चिदानंद यादव ने बताया कि टीम गठित कर दी गई है और उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस में लगाकर पीछा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details