उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भीषण सड़क हादसाः दो बस आमने-सामने टकराई, सिपाही समेत चार की मौत - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

मऊ में एक भीषण सड़क हादसे में एक सिपाही समेत चार लोगों की मौत हो गई है और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV BHARAT
दो बस आमने-सामने टकराई

By

Published : Mar 4, 2022, 10:28 PM IST

मऊ:जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक सिपाही समेत चार लोगों की मौत हो गई है और 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं. यह पूरी घटना हलधरपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर में घटी है. बताया जा रहा है कि यहां दो बसें आमने सामने टकरा गई. घटना के बाद जिले प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए हैं. घायलों को आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज चल रहा है और पुलिस अधीक्षक सुशील घुले भी जिला चिकित्सालय में पहुंचे हुए हैं.

यह भी पढ़ें-अखिलेश यादव की जनसभा में सपा कार्यकर्ताओं ने तोड़ी बैरिकेडिंग, जमकर मचाया उत्पात

आजमगढ़ से सवारी लेकर बलिया जा रही बस सामने से बलिया की ओर चुनावी ड्यूटी से आ रही पुलिसकर्मियों की बस टकरा गई. इस हादसे में एक सिपाही अनिल यादव समेत चार लोगों की मौत हो गई. मृतक सिपाही की तैनाती बलिया में थी और रहने वाला गाजीपुर का है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस भीषण सड़क हादसे में सिपाही समेत चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि 12 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details