मऊ: रानीपुर थाना क्षेत्र के फतेपुर भवनपुरा गांव में दो सगे भाई रविंद्र यादव और संजय यादव ट्यूबवेल के कुएं में मोटर ठीक करने के लिए उतरे थे और दोनों बारी-बारी से बेहोश होते चले गए. पहले एक भाई कुएं में उतरा और जहरीली गैस के कारण वह बेहोश हो गया. उसके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर दूसरा भाई भी कुएं में उतरा और जहरीली गैस का शिकार हो गया.
मऊ: कुएं में मोटर ठीक करने उतरे दो सगे भाइयों की जहरीली गैस ने ली जान - two brothers died to poisonous gas
मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर भवनपुरा गांव में शनिवार के दोपहर में ट्यूबवेल के कुएं में मोटर बनाने के लिए उतरे दो सगे भाइयों की जहरीली गैस से मौत हो गई.
![मऊ: कुएं में मोटर ठीक करने उतरे दो सगे भाइयों की जहरीली गैस ने ली जान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3831588-thumbnail-3x2-image.jpg)
जहरीली गैंस के कारण दो सगे भाईयों की मौंत
जानकारी देते डॉक्टर.
जानें क्या है पूरा मामला-
- घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ कुएं के पास जमा हो गई.
- आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों के शव को कुएं से बाहर निकाला.
- घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बरसात के मौसम में अक्सर ही ट्यूबवेल के कुएं आदि सहित गहरे स्थानों पर जहरीली गैस आ जाती है. इस गैस की चपेट में आने से दम घुटने लगता है और सांस रुकने से मौत हो जाती है. इस तरह के हादसे आए दिन घटित होते रहते हैं.
-डॉ. एके सिंह, चिकित्सक