उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: कूरियर कम्पनी से लाखों की चोरी करने वाले दो गिरफ्तार - मऊ में कूरियर कम्पनी में लाखों की चोरी का खुलासा

यूपी के मऊ में कूरियर कम्पनी में 13 सितम्बर को हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने शातिर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है.

etv bharat
कूरियर कम्पनी से लाखों की चोरी करने वाले दो गिरफ्तार.

By

Published : Dec 3, 2019, 8:37 PM IST

मऊ: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र की कूरियर कम्पनी से 13 सितम्बर को लाखों की चोरी हुई थी. मंगलवार की सुबह प्रसाद वाटिका के पास से इस वारदात के शातिर दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के 6 लाख रुपए, 9 मोबाइल और 2 बाइक बरामद की गई हैं.

कूरियर कम्पनी से लाखों की चोरी करने वाले दो गिरफ्तार.

एक असिस्टेंट टीम लीडर पद पर था कार्यरत

  • मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है.
  • कूरियर कम्पनी से 13 सितम्बर को लाखों चोरी हुई थी.
  • चोर 15 लाख 61 हजार रुपए और 15 मोबाइल लेकर फरार हो गए थे.
  • इस चोरी की वारदात के दो बदमाश पकड़े गए हैं.
  • एक बदमाश उदय प्रकाश यादव हलधरपुर थाने के जमदरा गांव का रहने वाला है.
  • उदय प्रकाश यादव कम्पनी में असिस्टेंट टीम लीडर के पद पर काम करता था.
  • दूसरा उसका साथी हरेन्द्र कन्नौजिया सरायलखंशी थाने के बढुआ गोदाम का निवासी है.
  • चोरी के लिए उदय प्रकाश यादव ने मेन गेट की दूसरी चाबी बनवाकर हरेन्द्र को दी थी.
  • उदय घटना के दिन अपनी बेटी की बीमारी का बहाना बनाकर स्वयं आजमगढ़ चला गया.
  • हरेन्द्र ने बुर्का पहनकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें: आगरा के इस केंद्र ने 44759 दिव्यांगों का किया है मुफ्त इलाज

13 सितम्बर को कूरियर कम्पनी से हुई चोरी में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी का सामान बरामद किया है. दोनों को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है.
-राजकुमार, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details