मऊःजनपद में चार अक्टूबर को हलधरपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव के अगरपुर पुरवे में कथित तौर पर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गांव के ही युवा भाजपा नेता चंदन सिंह ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कथित तौर पर धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहे हरिलाल को गिरफ्तार कर लिया.
मऊ: धर्मांतरण के प्रयास में दो आरोपी भेजे गए जेल
यूपी के मऊ जिले में कथित तौर पर धर्मांतरण करा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
हलधरपुर के स्थानीय भाजपा नेता चंदन सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि ईसाई मिशनरी के सदस्यों द्वारा रविवार को एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. साथ ही इस सभा में धर्मांतरण को प्रोत्साहित किया जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि हरिलाल व कालीचरण ने 50 से 60 की संख्या में गरीब और अशिक्षित महिला व पुरुषों को इकट्ठा कर लिया और उन्हें बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने की कोशिश की. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो पता चला कि कालीचरण वर्ष 2000 से ही ईसाई धर्म का प्रचारक है. रविवार को हरिलाल के घर के करकट शेड में यह लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.