उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवस: मऊ में किया गया पौधरोपण, वातावरण सुरक्षित रखने का लिया संकल्प - मऊ में पर्यावरण की स्थिति

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मऊ में शारदा नारायण अस्पताल में इंडियन मेडिकल एसोशिएशन ने संगोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान मौजूद डॉक्टर्स और वन विभाग के अधिकारियों ने पौधरोपण कर लोगों को जागरूक किया.

mau
वृक्षारोपण का कार्यक्रम.

By

Published : Jun 5, 2020, 6:08 PM IST

मऊ: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए, इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया गया. सरकारी संस्थाओं से लेकर निजी संस्थान तक पौधरोपण किया गया. साथ ही लोगों को प्रेरित किया गया कि वे भी पौधरोपण करें. शारदा नारायण अस्पताल में इंडियन मेडिकल एसोशिएशन ने संगोष्ठी का आयोजन किया.

वृक्षारोपण करते डॉक्टर.

डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण ने सभी को पर्यावरण की अहमियत बताई है. लोगों ने कल कारखाने से पानी और हवा को प्रदूषित किया, जिससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. हमें अपनी पुरानी परंपराओं को जीवित रखना है. पेड़ लगाने के साथ ही नदी-तलाबों को भी दूषित नहीं करना है. ऐसा करने से पर्यावरण सुरक्षित और साफ रहेगा.

संगोष्ठी में उपस्थित जिला वन अधिकारी संजय विश्वा ने भी पर्यावरण के बारे में लोगों को बताया. साथ ही सरकार की पौधरोपण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया. लोगों से अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं, ताकि हमें ऑक्सीजन पूर्ण मात्रा में मिल सके. डॉ एकीका सिंह ने मरीजों को एक एक पेड़ दिया और पर्यावरण के प्रति सचेत रहने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details