मऊ:जिले कोलॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार की ओर से ऑरेंज जोन में थोड़ी छूट दी गई हैं. छूट मिलने का नतीजा यह रहा कि पहले ही दिन सड़कों पर बड़ी संख्या में वाहन नजर आए. इस बात की जानकारी जैसे ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हुई तो डीएम ने बिना कारण घर से निकलने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसके अलावा बिना पास के वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
ऑरेंज जोन में मिली छूट
लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन और ऑरेंज जोन में जनता को थोड़ी छूट दी गयी है, लेकिन छूट मिलते ही कुछ लोग बिना कारण ही घरों से निकल पड़े. जिले के सभी रास्तों पर बड़ी संंख्या में वाहन दिखने लगे. इसके बाद जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बिना कारण वाहनों से घूमने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ डीएम गाजीपुर तिराहे पर पहुंचे. बिना कारण घर से निकलने वाले वाहन स्वामियों को जमकर फटकार लगाई. उनके आदेश से गाजीपुर तिराहे पर 5 वाहनों को सीज किया गया और 78 वाहनों का चालान किया गया.