उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: छूट मिलते ही रास्तों पर दिखने लगा वाहनों का जमघट - कोविड-19

मऊ जिले को ऑरेंज जोन घोषित किए जाने के बाद लॉकडाउन 3 के दौरान यहां को लोगों को कुछ छूट मिली है. छूट मिलते ही सुबह रास्तों पर बड़ी संख्या में वाहन नजर आए. डीएम ने बिना कारण घर से निकलने वालों लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया.

etv bharat
मऊ में लॉकडाउन से छूट मिलने पर रास्तों में वाहनों का जमघट

By

Published : May 5, 2020, 7:51 AM IST

मऊ:जिले कोलॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार की ओर से ऑरेंज जोन में थोड़ी छूट दी गई हैं. छूट मिलने का नतीजा यह रहा कि पहले ही दिन सड़कों पर बड़ी संख्या में वाहन नजर आए. इस बात की जानकारी जैसे ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हुई तो डीएम ने बिना कारण घर से निकलने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसके अलावा बिना पास के वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

ऑरेंज जोन में मिली छूट
लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन और ऑरेंज जोन में जनता को थोड़ी छूट दी गयी है, लेकिन छूट मिलते ही कुछ लोग बिना कारण ही घरों से निकल पड़े. जिले के सभी रास्तों पर बड़ी संंख्या में वाहन दिखने लगे. इसके बाद जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बिना कारण वाहनों से घूमने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ डीएम गाजीपुर तिराहे पर पहुंचे. बिना कारण घर से निकलने वाले वाहन स्वामियों को जमकर फटकार लगाई. उनके आदेश से गाजीपुर तिराहे पर 5 वाहनों को सीज किया गया और 78 वाहनों का चालान किया गया.

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि चार पहिया वाहनों के लिए ई-पास जारी किए जा रहे हैं. साथ ही छूट में दो पहिया वाहन पर दो व्यक्ति और चार पहिया वाहन में तीन व्यक्ति को कहीं आने-जाने दिया जाएगा, लेकिन बिना कारण जो भी इस आदेश का उल्लंघन करते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details