मऊ: जिले में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. तीनों को पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गिरफ्तार किया गया है.
मऊ में मुख्तार अंसारी के गैंग के तीन गैंगस्टर गिरफ्तार - मुख्तार अंसारी गैंग के तीन गैंगस्टर गिरफ्तार
यूपी के मऊ में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी तीन गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. तीनों पर सरकारी जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज था.
थाना दक्षिण टोला पुलिसने मुखबिर की सूचना पर ईदगाह डिहवा के पास से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. तीनों के नाम अबू रफी आजमी, जियाउल रहमान और रशीद अहमद हैं. बता दे कि गैंग लीडर अबू रफी सहित तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो गैंग बनाकर अवैध तरीके से जमीन कब्जेदारी करने के अपराध में संलिप्त रहते हैं.
ये तीनों अवैध तरीके से जमीन कब्जेदारी कर आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करते हैं. इसके संबंध में थाना दक्षिणटोला में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा 230/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था. सीओ सिटी नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियक्त पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर जमीन हड़पने का काम करते थे. ये तीनों अपराधी मुख्तार अंसारी गिरोह के लिए काम कर रहे हैं.