मऊः जिला और पुलिस प्रशासन कोर्ट के निर्देश पर मुख्तार अंसारी गिरोह के भू-माफिया, मछली माफिया, अवैध स्लाटर हाउस संचालक, कोल माफिया आदि पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. वहीं अब जिला प्रशासन ने मुख्तार गिरोह से जुड़े ठेकेदारों को निशाने पर ले लिया है. इसी के तहत गलत तथ्यों के आधार पर पीडब्ल्यूडी, आरईएस, पीएमएसवाई आदि तमाम सरकारी विभागों में ठेका हासिल कर निर्माण कार्य कराने वाले तीन ठेकेदारों पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने इनका लाइसेंस निरस्त कर दिया है.
गलत तथ्य पेश कर हासिल किया था लाइसेंस
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार नगर कोतवाली के भीटी निवासी कमला सिंह को ठेकेदारी का लाइसेंस 18 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया था. वहीं लाइसेंस प्राप्त करते समय कमला सिंह ने शपथ पत्र में अपने पुत्र का आपराधिक इतिहास नहीं दर्शाया था, जबकि कमला सिंह के पुत्र जयप्रकाश सिंह के विरुद्ध कई अभियोग पंजीकृत हैं. जांच में पाया गया कि कमला सिंह की उम्र 60 वर्ष के करीब है, जिनके नाम पर उनका पुत्र ठेकेदारी करता है.