मऊ: जिले के घोसी विधानसभा उपचुनाव से पहले तीन प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापस लिया है. पर्चा वापसी से पहले अभी तक चुनावी मैदान में 14 उम्मीदवार दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन अब 11 ही प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाते दिख रहे हैं.
विधानसभा उपचुनाव: घोसी सीट से तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान से बाहर, वापस लिया नामांकन - three independent candidates withdrew nomination
यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. जिले की घोसी विधानसभा उपचुनाव से पहले तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस ले लिया है. अब इस सीट पर 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत की जोर आजमाइश करेंगे.
फागू चौहान के राज्यपाल बनने के बाद रिक्त हुई थी सीट
घोसी विधानसभा के विधायक फागू चौहान बिहार राज्य के राज्यपाल बन गए हैं, जिसके बाद इस सीट पर नये विधायक के लिए उपचुनाव होना तय हुआ है. इसके लिए उपचुनाव की प्रकिया चल रही है. अगला विधायक कौन होगा, इसके लिए 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, लेकिन तीन लोगों ने अपना पर्चा वापस ले लिया है.
तीन निर्दलीय प्रत्याशियों पर्चा लिया वापस
पर्चा वापस लेने वाले निर्दलीय प्रत्याशी अंकित, मनोज जायसवाल और सुरेन्द्र हैं. इन लोगों ने नामांकन कार्यालय पहुंचकर अपना पर्चा वापस लिया. लिहाजा अब भाजपा, बसपा, कांग्रेस, सपा सहित 11 प्रत्याशी चुनावी रण में अपनी दावेदारी को पेश करेंगे.