मऊ:जिले के मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने सोमवार देर शाम अतरारी चुंगी चौराहा से तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर कई जगह से कुल 13 बाइक बरामद की गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीओ मुहम्मदाबाद गोहना नंदलाल के नेतृत्व में मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस अतरारी चुंगी चौराहा पर चेकिंग कर रही थी.
मऊ: तीन वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 13 बाइक बरामद - मऊ बाइक चोर गिरोह
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने सोमवार देर शाम अतरारी चुंगी चौराहा से तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर कई जगह से कुल 13 बाइक बरामद की गई है.
दो बाइक के साथ तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा. इनसे पूछताछ की गई तो ये बाइक चोर निकले. पूछताछ में चोरों ने बताया कि वो चोरी करने के लिए जब जाते थे तब चार से पांच शर्ट-पैंट पहने होते थे. चोरी कर समय-समय पर कपड़े बदल-बदल कर पुलिस को चकमा देते थे. यही नहीं मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद कुछ दूर जाकर नंबर प्लेट बदल देते थे.
पुलिस के अनुसार, चोरों की निशानदेही पर एक अभियुक्त के सूरहुपुर गांव स्थित गैराज से चोरी की 8, धौरहरा से 3 बाइक बरामद किया गया. बाइक में से 8 थाना मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र से चोरी हुई थीं. साथ ही चोरों पर आभूषण चोरी के संबंध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पुलिस टीम के अच्छे कार्य के लिए 25 हजार नकद इनाम की घोषणा की.