मऊः जिले में मधुबन तहसील क्षेत्र के मर्यादपुर गांव मे मुंबई से आयी एक युवती में कोरोनो वायरस की पुष्टि हुई है. युवती के कोरोना की पुष्टि के बाद गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर प्रशासन ने सील कर दिया है. मरीज के सम्पर्क में रहने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी.
मऊ में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव को सील किया
यूपी के मऊ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 319 घरों का सर्वे कर 1,941 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर जांच के लिए सैंपल लिया. रविवार को मुंबई से आई एक युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है.
बता दें कि मर्यादपुर गांव की युवती में रविवार को कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद गांव के 400 मीटर के दायरे को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 319 घरों का सर्वे कर घरों में रहने वाले 1941 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की. इसके लिए पांच सदस्यों की दस टीमें गठित की गई थी. प्रशासन द्वारा उस क्षेत्र में दवाइयां, सब्जी, राशन, फल जैसे जरूरी सामानों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
एसडीएम लाल बाबू दुबे ने बताया कि दवाइयों की आपूर्ति के लिए दो मेडिकल स्टोर, तीन सब्जी, छह किराना, तीन फल के दुकानदार को अनुमति दी गयी है. टीम ने डॉक्टर अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में थर्मल स्क्रीनिंग कर सैंपल कलेक्ट किया.