मऊ:कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. इसी के तहत फिलहाल सभी शैक्षणिक संस्थान और सार्वजनिक भीड़ वाले स्थान को बंद कर दिया गया है. लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं. इसी के तहत अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए परिषदीय विद्यालय के शिक्षक घर-घर भी जाएंगे.
मऊ: कोरोना को लेकर शिक्षक ग्रामीणों को करेंगे जागरूक - कोरोना अपडेट
यूपी के मऊ जिले में कोरोना वायरस के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अब शिक्षक घर-घर जाएंगे, जिसके लिए उन्हें बकायदा ट्रेनिंग दिये जाने की तैयारी की जा रही है.
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को स्वच्छता की विशेष आवश्यकता है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस के बारे में बताने लिए शिक्षकों को घर-घर भेजा जाएगा, जिससे ग्रामीणों में भी जागरूकता आ सके. साथ ही शिक्षकों का गांव के लोगों से जुड़ाव होगा और बच्चों से भी मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: केजीएमयू में रेजीडेंट डॉक्टर मे कोरोना की पुष्टि
19 मार्च से मऊ जिले के सभी बीआरसी पर ट्रेनिंग दी जाएगी. शिक्षकों को कोरोना वायरस के संक्रमण के विषय में जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक पर ट्रेनिंग दी जाएगी.