उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ लॉकडाउन: शिक्षा विभाग तैयार करेगा यूट्यूब चैनल, छात्र घर बैठे कर सकेंगे पढ़ाई - मऊ ताजा समाचार

यूपी के मऊ जिले में डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि डॉ. आबेंडकर की जयंती में शामिल होने वाले लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही डीएम ने कहा कि छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए मऊ माध्यमिक पाठशाला नाम से एक चैनल का संचालन भी किया जाएगा.

मऊ ताजा समाचार
शिक्षा विभाग ने तैयार किया यूट्यूब चैनल, छात्र घर बैठे कर सकेंगे पढ़ाई

By

Published : Apr 13, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 11:09 PM IST

मऊ:जिले में जिलाधिकारी ने धर्मगुरुओं, शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों के साथ एक बैठक की. बैठक में सबसे पहली चर्चा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती को सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क लगाकर मनाने की गई. इसके बाद छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब चैनल पर मऊ माध्यमिक पाठशाला का जल्द ही शुरुआत करने का निर्णय भी लिया गया.

शिक्षा विभाग ने तैयार किया यूट्यूब चैनल, छात्र घर बैठे कर सकेंगे पढ़ाई

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसलिए लॉकडाउन की समय सीमा बढने के आसार नजर आ रहे हैं. इसलिए धर्मगुरुओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अम्बेडकर जयन्ती मनाने के लिए लोगों से अपील की गई कि वह सोशल डिस्टेन्स का खास ख्याल रखे. साथ ही मुंह पर गमछा, रुमाल और मास्क लगाकर ही कोई काम करें. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब के माध्यम से एक चैनल संचालित करने की बात को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षकों संग चर्चा की.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 40 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 523

छात्र ऑनलाइन करेंगे पढ़ाई और कम्पटीशन की तैयारी
इस दौरान डीएम ने बताया कि यूट्यूब चैनल पर मऊ माध्यमिक पाठशाला नाम से एक चैनल का संचालन किया जाएगा. जिस पर शिक्षक अपना विडियो बना कर डालेंगे. जिससे घर में बैठे छात्रों का शिक्षण कार्य़ प्रभावित नहीं होगा. साथ ही वो आने वाले सत्र और कम्पटीशन की तैयार कर सकेंगे.

Last Updated : Apr 13, 2020, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details