उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग - जिलाध्यक्ष डॉ. रामविलास भारती

यूपी के मऊ में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत समस्त विद्यालयों में निर्माण कार्य चल रहा है. इस संबंध में अध्यापकों ने सिटी मजिस्ट्रेट को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है. साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की गई है.

etv bharat
ज्ञापन.

By

Published : Jul 17, 2020, 12:50 AM IST

मऊ:जनपद में डीएम कार्यालय पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत समस्त विद्यालयों में हो रहे निर्माण कार्य के संबंध में पांच बिंदुगत ज्ञापन सौंपा गया. मांग पत्र जिलाध्यक्ष डॉ. रामविलास भारती की अध्यक्षता में सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान को सौंपा गया.

शिक्षकों ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों का नामांकन, ठहराव और बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उद्देश्य से ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग से इतर ग्राम पंचायतों द्वारा विद्यालयों को सुविधाओं से युक्त आकर्षक बनाया जाना शासन की मंशा है. किन्तु कुछ ग्राम पंचायतों द्वारा कराया गया निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण न होने के कारण आये दिन गेट, बाउंड्री आदि के गिरने से बच्चे की मृत्यु सम्बन्धी अप्रिय घटनाएं सामने आ रही हैं, जो दुःखद एवं चिन्तनीय है. बेसिक शिक्षा विभाग का निर्माण कार्य से कोई संबंध नहीं होता है. इसलिए इसमें शिक्षक एवं अधिकारी किसी भी घटना के लिए जिम्मेदार नहीं हैं.

जिलाध्यक्ष डॉ. भारती ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय बेलभद्रपुर में ऑपरेशन कायाकल्प द्वारा गेट, बाउन्ड्री आदि का निर्माण कराया गया था. इसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक का कोई लेना-देना नहीं है. दोनों के दर्ज एफआईआर न्यायोचित नहीं है. बेसिक शिक्षा विभाग का कोई दोष नहीं है तो मुकदमा समाप्त किया जाए. साथ ही ऑपरेशन कायाकल्प द्वारा कराए गए कार्यों एवं लागत को सार्वजनिक करते हुए तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा जांच कराया जाए, जिससे किसी अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके. महामंत्री अनवारूल हक ने कहा कि बहुत से कार्य प्रधानाध्यापक स्वयं एवं जन सहयोग द्वारा कराया गया है, जिसे ग्राम पंचायतों द्वारा कायाकल्प के अंतर्गत बताया गया जो उचित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details